एक शादी के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल, बारातियों को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला। इसके बाद बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे से दुल्हन के घर वाले इतने नाराज हुए कि बारातियों को पीटना शुरू कर दिया। फिर क्या था दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा। इसके बाद दूल्हे और उसके साथ आए बारातियों को जमकर पीटा गया।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान चिकन लेग पिस को लेकर हंगामा हो गया। दूल्हे और अन्य बारातियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद खुद समझाने आए दुल्हन के परिवार के लोगों ने बारातियों की पिटाई कर दी। दुल्हन के घरवालों ने बारातियों पर जमकर लात-घूसे, कुर्सियां और बर्तन चलाए। हालात यहां तक पहुंच गए कि दूल्हे के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और शादी की सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं। हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के सरताज मैरिज हॉल का बताया जा रहा है।