कांग्रेसियों ने बेरिया तिराहे पर फूँका बिजली विभाग का पुतला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) अघोषित बिजली कटौती किये जाने व लो वोल्टेज आने से गुस्साये कांग्रेसी काफी संख्या में बेरिया तिराहे पर एकत्र हुए इस दौरान उन्होंने सोमवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पंडित जितेन्द्र शर्मा सोनू के नेतृव में बेरिया तिराहे पर बिजली विभाग का पुतला फूँका। जिसके बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पंडित जितेन्द्र शर्मा सोनू ने बताया कि जल्द ही अघोषित बिजली कटौती बंद व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होता है तो बिजली दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख पति राजकुमार, मुंडिया कलां ग्राम प्रधानप्रतिनिधि लियाकत अली, सभासद महेश कुमार आशू, सादक हुसैन,साबिर शेख,जैदी खान,तनवीर खां,गुड्डू,रेशम यादव,उस्मान अली, बब्बू सैफी, जावेद वारसी, हरपाल यादव आदि अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!