नगर में केमिस्ट एंड ड्रेगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नगर के एक मांटेसरी स्कूल में केमिस्ट एंड ड्रेगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर महेश कुमार मौर्य ने समस्त दवा व्यापारियों से कहा है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर साइन बोर्ड लगाएं। जिस पर ड्रग लाइसेंस नम्बर, फ़ूड लाइसेंस नम्बर एवं जिन व्यापारियों के पास जीएसटी नम्बर है वो अंकित होना अनिवार्य है। जिससे अधिकारी एवं आसपास के लोगों को यह पता लगेगा कि यह दुकानदार रजिस्टर्ड है। जिससे जो दुकानदार बिना लाइसेंस के दवाई की बिक्री कर रहे हैं उन पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी दवा व्यापारियों को ये निर्देश भी दिए कि कोई भी दुकानदार नशे का व्यापार नहीं करेगा अन्यथा की स्थिति में स्वयं उसका जिम्मेदार होगा। एसोसिएशन उसका कोई सहयोग नहीं करेगा। बैठक में जयप्रकाश यादव, राकेश कुमार मौर्य, रामरूप सैनी, विशेष कुमार, मनोज कुमार, अमित सक्सेना, सुभान अली, अनिल कुमार, राशिद अली, रामकिशोर मौर्य, प्रमोद कुमार, राजकुमार सैनी, फैजान मियां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!