करंट के चपेट में आए ससुर को बचाने दौड़ी बहू, दोनों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। घर में चल रहे टेबल फैन में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर घर में ससुर और बहू की पंखे के करंट से मौत हों गई। बताया जा रहा है कि ससुर को लगे करंट से बचाने गई बहू भी करंट की चपेट में आ गई, जिसमें ससुर बहू की एक साथ मौत हों गई। वहीं इस मामले के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है।

दरअसल, पूरा मामला मैनपुरी जिले के थाना औंछा के गांव किचोरा का है, जहां होमगार्ड से रिटायर ईश्वर शरण दुबे सोमवार शाम को अपने बरामदे में बैठे थे। इस बीच जैसे ही उन्होंने जमीन पर रखे टेबल फैन को अपनी तरफ घुमाने की कोशिश की तो करंट की चपेट में आ गए। ईश्वर शरण फैन में चिपक गए तभी ससुर को देखकर घर मे मौजूद बहू उनको बचाने के लिए दौड़ पड़ी लेकिन वो भी पंखे के करंट की जद में आ गई। ससुर और बहू करंट लगने से बेहोश होकर गिर गए। उन्हें बेहोशी की हालत में देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने ससुर और बहू को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार में दो मौतें होने से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!