जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नगर के मुहल्ला चाऊपुरा निवासी सत्यभूषण यादव पुत्र दौलतराम यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बिजली के बिल में गड़बड़ी की शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि समस्या का समाधान कराने की बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से भी मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आरोप है कि चेक मीटर लगाने का भुगतान बिजली कर्मियों को किया जा चुका है बावजूद इसके कई माह बीतने के बाद भी अभी तक चेक मीटर नहीं लगाया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक माह कई सौ रुपए की बढ़ोत्तरी बिल में कर दी जाती है जिससे वह मानसिक रूप से पीड़ित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!