मामूली बारिश से मसवासी में दिन भर ठप रही बिजली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) मामूली बारिश से बुधवार को दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे गर्मी में लोग खासे परेशान दिखे। नगर सहित क्षेत्र में बिजली अव्यवस्था को लेकर नागरिकों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दिन के समय तेज हवा चलने से अधिकांश तौर पर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जिससे क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली उपकेंद्र पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के तैनात न रहने से नगर क्षेत्र की बिजली अव्यवस्था बढ़ गई है। दिन के समय बिजली का संकट बरकरार बना रहने से कस्बे की पेयजल आपूर्ति भी बाधित रहती है। जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पेयजल संकट को लेकर नागरिकों की परेशानियां बढ़ गईं हैं।
बुधवार को मामूली बारिश से दढ़ियाल से होकर मसवासी आने वाली हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो जाने से पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली के अभाव में मंगलवार को भी नगर के मुहल्ला धीमरखेड़ा, चांद मस्जिद, मोती मस्जिद, इस्लामनगर, और ईदगाह बस्ती की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली उपकेंद्र पर अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं। जिससे मसवासी नगर समेत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रामभरोसे बनी रहती है और शिकायत के बाद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। लोगों ने नगर व क्षेत्र की चरमराई बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है और विभागीय अधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!