विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला प्रतिनिधि मण्डल, विजली व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाये जाने हेतु चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते के नेतृत्व में बुधवार को प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को अवगत करवाया है कि जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाएगी जिसमें नगर के तमाम वार्डाें भौना इस्लामनगर, पहाड़ी काॅलोनी, बाँकेनगर, संजय काॅलोनी, सुभाष नगर, मजरा बख्श आदि में नये ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। साथी उन्होंने यह भी बताया कि आज से एक साल पहले सर्वे किया गया था नगर पालिका क्षेत्र में हर वार्डों का जेई द्वारा सर्वे करवाया गया था। जिसमें नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद थे। कि जो खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उनकी जगह नए खंभे लगाए जाएंगे। जिससे किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को जल्द ही शुरू करवाया दिया जाएगा। चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित हुए ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, रामअवतार यादव, सुनील कुमार आदि थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!