हरिद्वार में तिनके की तरह बह गयी गाड़िया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कहीं लोग गर्मी से बेहाल है तो कहीं झमाझम बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शनिवार को ऐसा ही नजारा उत्तराखंड के हरिद्वार में देखने को मिला है हरिद्वार में हुई भारी बारिश ने कोहराम मचा दिया। यहां सूखी नदी के तट पर खड़ी गाड़िया तिनके की तरह बह गयी। इसके विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार में सूखी नदी के तट पर गाड़िया खड़ी थी। इसी दौरान सुखी नदी में बारिश के कारण तेज पानी आने लगा लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह पानी इतना ज्यादा मात्रा में आ जाएगा। इसलिए लोग गाड़ी छोड़कर ऊचे स्थान पर चले गए लेकिन नदी के पानी ने बिकराल रूप ले लिया। जिससे सुख नदी के तट पर खड़ी गाड़ियां पानी के साथ बहने लगी। लोग अपनी गाड़ियों को पानी में बहता हुआ देखते रह गए। पानी के विकराल रूप के कारण लोग अपनी गाड़ी को बचाने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!