संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) महिला समूह की महिलाओ ने उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन, कुटुम्बय शक्ति के अंतर्गत वर्ष 2024 के चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप।
मंगलवार को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, महिला विकास समिति की अध्यक्ष लज्जा सैनी के नेतृत्व में महिला समूह की महिलाओ ने उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौपा। लज्जा सैनी ने बताया कि नगर पंचायत में संचालित सभी समूहों में से कुटुम्बय शक्ति के अंतर्गत वर्तमान में संचालित महिला समूह में से अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमे चंद समूहों की आपस में मिली भगत करके अध्यक्ष व अन्य पदों पर चुनाव कर लिया। इस चुनावी प्रक्रिया में हमसे कोई भी राय सुमारी नही ली गयी जो कि न्यायहित में नही है और बताया कि 10 समूहो के ऊपर एक एल.एफ चुना जाता है जोकि इन समूहो को संचालित करता है। बताते चले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के अंतर्गत लगभग 16 महिला समूह संचालित है जिसमे नए अध्यक्ष का चुनाव होने पर चंद समूहो की मिलीभगत से चुनाव कर लिया गया जिससे और महिला समूहो में रोष व्याप्त है। महिला समूह की महिलाओ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोपकर उक्त चुनाव को निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने वाली महिला समूह में सीमा रानी,लक्ष्मी,बबली,पूजा,ममता,दीपा रानी,प्रीति,दीपा,राधा,रजनी,आदि मोजूद थे