दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर, सुल्तानपुर पट्टी) त्यौहारों के मद्देनजर मार्केट में भीड़ देखी जा सकती है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। त्यौहार पास मे आते ही खरीदारी करने आ रहे लोगों से बाजार गर्म सा हो गया है जिसको लेकर चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय फोर्स के साथ शाम को बाजार में पैदल फ्लैग मार्च कर बाजार में निगाह रखे हुए है। वही पुलिस द्वारा बाजारों में घूमकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लगने पर पूछताछ की जा रही है। वही चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने कहा कि नगर वासियों, व्यापारियों व आम जन मानस को कोई भी परेशानी हो तो वह पुलिस को अवगत करा सकता है त्यौहारों के समय बाजार में भीड़ रहती है सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जो लगातार नगर में गस्त कर रही है साथ ही पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रखे हुए हैं। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर में पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!