ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बदमाशो का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,रुद्रपुर) जिले में जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कमान संभाली है तब से बदमाशो की सयामत आ गयी है वही ऊधम सिंह नगर पुलिस भी एक्शन मोड में है।

शुक्रवार को किच्छा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को SOG और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने बदमाशो का एनकाउंटर कर दिया एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश बरेली के रहने वाले हैं, एनकाउंटर में पैर पर गोली लगने से घायल हुए कुख्यात बदमाश आकाश और नासिर को फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल भी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां बदमाश SSP को हाथ जोड़कर जान की भीख मांगते हुए नजर आए।

ज्ञात हो कि पुलिस ने जिन दो कुख्यात बदमाशों को आज एनकाउंटर में गोली मारी है वो अंतर्राष्ट्रीय बदमाश है और उनके ऊपर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इंचार्ज संजय पाठक और रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी पूछताछ कर रहे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!