(ऊधम सिंह नगर, सुल्तानपुर पट्टी) मंगलवार को नगर के बुधबाजार स्तिथ रामलीला प्रांगण में बाबा खाटू श्याम जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाजपुर से दीपक जलवा, कानपुर से आये संदीप मस्ताना, नगर सुल्तानपुर की बेटी स्वेता परासर ने अपने गायकी से समा बांध दिया वही श्रद्धालु भी बाबा के भजनों पर जमकर नाचे। वही श्याम बाबा को 56 प्रकार के भोग भी लगाए गए। वही सभी कलाकारों ने भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा प्रांगण श्याम के रंग में डूबा नजर आया वही भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।
बुधबाजार स्तिथ रामलीला प्रांगण में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए गायकों कलाकारों के खाटू श्याम भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। संकीर्तन में सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्जलित की गई। वही संकीर्तन में आए भजन गायको द्वारा भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।