संवाददाता – अरनव वर्मा
(रामपुर,मसवासी) सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ने इंटरमीडिएट में टॉप मसवासी की बालिका को स्मार्टफोन व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत मसवासी की बेटी ने बाजपुर उत्तराखंड के स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सयुंक्त रूप से नंदनी गुप्ता को देहरादून में स्मार्टफोन व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
आपको बताते चले की मसवासी निवासी अवध कुमार गुप्ता की बेटी नंदनी गुप्ता ने बाजपुर उत्तराखंड के स्कूल से 2022 में इंटरमीडिएट की कक्षा में पूरा बाजपुर टॉप किया था। देहरादून में हुए बालिका सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने नगर पंचायत मसवासी की बेटी नंदिनी गुप्ता को स्मार्टफोन और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। देहरादून में बालिका के सम्मानित होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों के साथ-साथ नगर के लोगों ने भी बालिका के सम्मानित होने पर गर्व महसूस किया है।
Post Views: 66