संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाज़पुर) क्षेत्र के युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर किया क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन वहीं इस जीत से शहर में खुशी की लहर है। जय हिंद क्लासिक मिस्टर उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आईबीबीएफ 55 किग्रा० में बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी जुबैर अली उर्फ बिल्लू ने स्वर्ण पदक एवं 70 किग्रा० में अभिषेक राजपूत ने रजत पदक और दानिश अंसारी ने मैन फ़िजिक्स में रजत पदक जीतकर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया। बाजपुर के युवा बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी जुबेर अली,अभिषेक राजपूत ने बताया उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके प्रशिक्षक नीरज मैनी एवं मसल फैक्टरी ओनर इन्द्रजीत धनौआ मोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post Views: 56