नगर में समाजसेवी राजीव सैनी के सौजन्य से लगवाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) शनिवार को समाजसेवी राजीव सैनी के सौजन्य से नगर के पुराने रामलीला स्टेट पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया गया। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ राजीव सैनी द्वारा किया गया । निशुल्क नेत्र जांच शिविर केवीआर हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सकों द्वारा बड़ी संख्या में महिलाओ, पुरुषों एवं बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 170 मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांचे कर निशुल्क दवाईयाँ वितरित की गयी । जिसमे शुगर जांच ,ब्लड प्रेशर की जांच, वीपी, रेटिना की जाचे भी निशुल्क की गई।  इस दौरान अस्पताल की डॉ कनिका अग्रवाल सराफ (सीनियर कंसलटेंट) ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया की नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है । बताया कि 35 लोगो को मोतियाबिंद तथा रेटिना सर्जरी का ऑपरेशन केबीआर हॉस्पिटल मे आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क किया जायेगा । मरीजो के आने जाने की व्यवस्था भी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क की जाएगी। सभी को नेत्र जांच के बाद आंखों की देखरेख को लेकर सलाह भी दी गई। टीम में  पी.आर.ओ अनुज अग्रवाल,सृष्टि अरोरा,अनस ,अमन,रोहन,साबिर,मुस्कान आदि मौजूद थे ।

 

केवीआर हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!