स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही,अस्पताल के खिलाफ सील की कार्रवाई कर नोटिस जारी किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत नरपत नगर में छापेमार् कार्रवाई कर एक अस्पताल के खिलाफ सील कार्रवाई की है नोडल अधिकारी की इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में और हड़कंप मच गया। मंगलवार को नोडल अधिकारी के के चाहल ने छापेमार कार्रवाई की इस दौरान अस्पताल संचालक छापेमार् कार्रवाई से सकपका गया। और अस्पताल का संचालक और स्टाफ मौका पाते ही अस्पताल से खिसक गया इससे पूर्व भी नौडल अधिकारी ने स्वास्थ संबंधी दस्तावेज तलब किये । लेकिन संचालक कोई भी अभिलेख दिखने में असमर्थ रहा। पीपलसाना मार्ग पर हुई इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि अस्पताल पर महिलाओं के ऑपरेशन भी किए जाते हैं और गर्भवती महिलाओं का इलाज भी अप्रशिक्षित लड़कियों द्वारा किया जाता है। आसपास संचालित कई अस्पतालों में महिलाओं और शिशुओं की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर नोटिस थमा कर औपचारिकता निभा लेता है। और फिर सांठ गांठ कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। नगर पंचायत में झोला छाप डॉक्टरों की भरमार है गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान में सजाए बैठे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है नोडल अधिकारी के के चहल ने बताया की गुड लाइफ अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की गई है स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज न दिखाने पर अस्पताल के खिलाफ सील कार्रवाई कर नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया और अपनी दुकानों के शटर गिराकर इधर-उधर भागने में सफल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!