शिविर में 27 लोगो का ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की गई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) शुक्रवार को निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ. जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा.महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार निशुल्क आउटरीच होम्योपैथिक शिविर का आयोजन वार्ड नं0 9,नई कॉलोनी ,शुगर मिल,बाजपुर मे किया गया। जिसमें शिविर मे होम्योपैथिक चिकित्सा,योगाभ्यास सत्र ,संक्रामक रोगो के विरुद्ध जागरूकता अभियान एव लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। वहीं शिविर मे 27 लोगो का ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई। योग सत्र मे 22 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0अ0,आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर,बाजपुर द्वारा परामर्श, फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा औषधियों का निशुल्क वितरण, आशा कार्यकर्ती रेखा,सुनीता तिवारी,देवकी दूबे शुगर मिल द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया।स्वास्थ्य शिविर में कुल 109 लाभार्थी रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!