लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का पाण्डेय ने किया शिलान्यास।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने गदरपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोवाला में गुरुवार को केशोवाला मोड़ से गाँव बाजपुर रेलवे क्रासिंग तक 1.44 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 2.6 किमी. रोड का शिलान्यास व 199.23 लाख रूपये की केशोवाला पेयजल योजना का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि पिछले कई दशकों से विकास से वंचित ग्राम केशोवाला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। ग्राम केशोवाला की समस्त समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जाएगा। केशोवाला की हर चौखट तक विकास की किरण पहुँचेगी। पिछले दो दशकों की माँग उपरान्त रोड का शिलान्यास होने से हर्षित ग्राम केशोवाला के ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों की माँग को पूर्ण करने के लिए उनका तहे दिल से आभार जताया। इस दौरान पाण्डेय ने रेलवे क्रासिंग से ग्राम बाजपुर गाँव तक की रोड का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने व लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही केशोवाला मोड़ स्थित श्री गुरूद्वारा साहिब की पार्किंग की चाहरदीवारी का निर्माण विधायक निधि से कराने की घोषणा की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह (हैरी), अजीतपाल सिंह, ग्राम प्रधान सरबजीत कौर, प्रमुख भाजपा नेता मंजीत सिंह (राजू), जेई लोनिवि रविन्द्र सिंह मेहरा, बहु. प्रथम किसान सेवा सहसमिति लि. के प्रबंध निदेशक हेम काण्डपाल, मुंडियां कलां के पूर्व ग्राम प्रधान लियाकत अली, जसवन्त सिंह, कुलदीप शर्मा, कमल शर्मा, करतार सिंह, रघुवीर सिंह, गुरजीत सिंह, जगदीश पाण्डेय, जयप्रकाश मित्तल, इदरीश अहमद,रीना, जगजीत सिंह बाजवा, हरपिन्दर सिंह बाजवा, मन्नू सिंह, शरण सिंह, बाबा हरजीत सिंह, तेजेन्द्र सिंह चीमा, दलीप सिंह, गुरदयाल सिंह, यासीन, रहीस, रफीक आदि मौजूद थे।

पाण्डेय को सांसद प्रत्याशी बनाने की मांग।

ग्राम केशोवाला में आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ‘हमारा सांसद कैसा हो, अरविन्द पाण्डेय जैसा हो’ के नारे गूँजते रहे। जैसे ही पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। तो वहाँ मौजूद युवाओं ने पाण्डेय के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा हाईकमान से नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से पाण्डेय को सांसद प्रत्याशी बनाये जाने की पुरजोर माँग की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!