अलाव न जलाने के विरोध में दुकानदारों ने किया नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – राहुल वर्मा 
(रामपुर, मसवासी) अलाव न जलाने के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कुछ चुनिंदा जगहों पर अलाव जलाकर व फोटो खींचकर कार्य की इतिश्री की जा रही है। कड़ाके की ठंड में अलाव न जलने से दुकानदारों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
नगर में स्वार-काशीपुर मुख्य मार्ग पर अलाव न जलने से दुकानदार खासे परेशान हैं। इसके अलावा मोहल्ला भूबरा में भी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति रोष की भावना बनी हुई है। गुरुवार को अलाव की लकड़ी लेकर पहुंची ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुकानदार लकड़ी जलाने की मांग करते रहे लेकिन नगर पंचायत कर्मियों ने लकड़ी नहीं दी। जिससे दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए दुकानदारों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए अलाव जलवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद आरिफ, अबरार हुसैन, जरीफ अहमद, फहीम अहमद, रईश अहमद, समीर अहमद, मोहम्मद हसन, राशिद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!