संवाददाता -अरनव वर्मा
(रामपुर,मसवासी) 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की भव्य और दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर नगर में भव्य विशाल कीर्तन का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह और रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना उर्फ हनी व मसवासी चेयरमैन दिनेश गोयल करेंगे। बता दें कि कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं सुबह से शाम तक नगर व आसपास के क्षेत्रो में प्रचार वाहन घूम रहे हैं जोकि कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कार्यक्रम नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तीन दिन पहले से ही सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में तैयारी चल रही है। टेंट डेकोरेशन और साज सज्जा को लेकर वर्कर जोर-शोर से लगे हुए हैं। विशाल कीर्तन के लिए लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल बना हुआ है। कीर्तन में ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा जी पूनम दीदी भजनों की रसदार बहाएंगी। इनके अलावा अन्य भजन गायकों को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन पूनम दीदी को देखने के लिए और उनके भजनों को सुनने के लिए श्रद्धालु काफी लालायत नजर आ रहे हैं।