पुलिस अधीक्षक को ग्राम प्रधान पति के खिलाफ शिकायती पत्र भेज कार्रवाई किये जाने की मांग की।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) ग्राम प्रधान पति की बदमाशी गांव में जोरों पर चल रही है ग्राम प्रधान पति के द्वारा आए दिन पीड़ित के साथ मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिससे पीड़ित बेहद परेशान और सदमे मे है पूर्व में भी ग्राम प्रधान पति के द्वारा पीड़ित पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की  पुलिस के द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी जानलेवा हमले के आरोपी प्रधानपति का शांतिभंग में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ दिया । अब पीड़ित ने फिर से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
मामला क्षेत्र के सीतारामपुर गांव का है। जहां पर राजकुमार पुत्र केसरी सिंह का घर है। गुरुवार को राजकुमार सैनी ने  पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर बताया कि गांव का ही प्रधान पति तेजपाल उर्फ राजू बहुत ही हेकड़ एवं बदमाश किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन राजकुमार सैनी और उसके परिवारजनों को धमकाता रहता है। प्रधानपति कहता रहता  है कि मेरी थाना और चौकी में अच्छी सांठगांठ है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मैं जैसा कहूंगा वैसे ही होगा। पुरानी रंजिश के चलते पूर्व में भी ग्राम प्रधान पति तेजपाल उर्फ राजू के द्वारा दबंगई के बल पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान पति को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन उसके बाद ग्राम प्रधान पति से सांठगांठ कर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया था। जिससे ग्राम प्रधान पति के हौसले और बुलंद हो गए। पीड़ित राजकुमार सैनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में दर्शाया गया है कि अभी भी ग्राम प्रधान पति तेजपाल उर्फ राजू पर कई सुसंगत धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है किंतु इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान पति के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिस कारण ग्राम प्रधान पति आए दिन पीड़ित और अन्य ग्रामवासियों को धमकाता रहता है। बीते 15 मार्च को भी दोबारा फिर से तेजपाल उर्फ राजू प्रधान पति पीड़ित के घर पर आ धमका और लात घूसों व लाठी डंडों से मारा पीटा और कहीं भी शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित राजकुमार सैनी के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई पुलिस की ढुलमुल कार्यप्रणाली के चलते पीड़ित राजकुमार सैनी के परिजनों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है राजकुमार सैनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान पति से अपनी जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की जाने की मांग की  है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!