20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौप की कार्रवाई की मांग।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) सर्वर डाउन होने पर ई-पॉस मशीन के न चलने से गुस्साए लोगों ने राशन की दुकान पर जमकर  हंगामा किया और राशन विक्रेता के पैसों का डिब्बा और ई-पॉस मशीन को उठाकर फेंक दिया। पीड़ित ने 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई  की मांग की है।
शुक्रवार को नगर के मोहल्ला भूबरा मे राशन की दुकान है। राशन की दुकान पर कोटा डीलर ओमप्रकाश का पुत्र परमजीत सिंह उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण कर रहा था। कि अचानक सर्वर डाउन होने पर वितरण रुक गया। सर्वर डाउन होने से लोगों ने राशन की दुकान पर हंगामा शुरु कर दिया। राशन विक्रेता परमजीत सिंह ने समझाने का प्रयास  किया और सर्वर डाउन होने के कारण ई-पॉस मशीन न चलने का हवाला दिया। तब तमाम लोग राशन विक्रेता पर हमलावर हो गए और पैसों का डिब्बा, ई-पॉस मशीन फेंक दी गई। आरोप है कि हमलावर गाली-गलौज करते हुए ई-पॉस मशीन अपने साथ ले गए। पीड़ित राशन विक्रेता परमजीत सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!