उड़नदस्ते की टीम ने नकदी संग तीन लोगों को पकड़ा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। उड़नदस्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों से 12 लाख 36 हजार रुपये बरामद कर सीज करने की कार्रवाई की। चुनाव के चलते नगदी पकड़े जाने से लोगो में खलबली मची हुई है।
चुनाव का बिगुल बजते ही एसडीएम अवनीश कुमार ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। असमाजिक तत्वों समेत बाहरी लोगों पर पैनी नजर राखी जा रही है। जिससे की चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके। शुक्रवार को उड़नदस्ते की टीम के प्रभारी शिव शंकर सिंह टीम के साथ नगर के बिलासपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान टीम ने एक कार को रोक लिया, तलाशी के दौरान तहसील क्षेत्र के गांव कुंवरपुर नानकार निवासी जुल्फेकार अली से दस लाख रुपये की नगदी, गांव छपर्रा निवासी रोहित सैनी से एक लाख 44 हजार रुपये और गांव सेमरा-लाड़पुर निवासी अतुल कुमार से 92 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। टीम ने सूचना एसडीएम अवनीश कुमार,सीओ संगम कुमार और कोतवाल संदीप त्यागी को दी। तीनों लोगो को टीम कोतवाली अपने साथ ले गई। पूछतांछ में उक्त लोगों ने बैंक से पैसा निकालने की बात रखी है। फिलहाल, उक्त नगदी को टीम ने सील कर दिया है। नगर में नगदी पकड़े जाने से लोगों में खलबली मची है। एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता टीम ने नगदी पकड़कर सीज की है,जांच की जायेगी, चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!