साईप्रसाद महिंद्रकर
कोल्हापुर: छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म, सीरियल और ड्रामे को हमेशा से दर्शकों का प्यार मिलता रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से शिवाजी के राज्याभिषेक दिवस की 350वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के हर जिले में उन पर आधारित महानाट्यम की प्रस्तुति करवाई जा रही है. ऐसे में पूरे प्रदेश के लोग अपने प्रिय शासक छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित नाटक देख सकेंगे. यह नाटक पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में कोल्हापुर के लोग भी लगातार तीन दिनों तक महानाट्य का आनंद ले सकेंगे.
इस नाटक का नाम शिवगर्जना है. महानाट्य कोल्हापुर के भूमिपुत्रों द्वारा मंचित किया जा रहा है. कोल्हापुर में भूमिपुत्र के इस भव्य नाटक के पूरे भारत में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में 85 बार मंचन हो चुका है. इतना ही नहीं भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भी इस भव्य नाटक का आनंद ले चुके हैं. यह महाकाव्य नाटक रेनू यादव द्वारा लिखित और स्वप्निल यादव द्वारा निर्देशित है.
निर्देशक स्वप्निल यादव ने बताया कि महानाट्य 12वीं शताब्दी से लेकर शिवाजी महाराज के जन्म तक और शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक का संपूर्ण इतिहास प्रस्तुत करता है. इस नाटक में करीब 250 कलाकारों के साथ-साथ हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए 140 फीट लंबा और 60 फीट ऊंचा भव्य सेट तैयार किया गया है. यानी यह मंच करीब 8400 वर्ग फुट का होगा. राज्याभिषेक समारोह के दौरान शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी. साथ ही दर्शकों को इस भव्य नाटक में लोक नृत्य और लोक कला का संयोजन भी देखने को मिलेगा.
शिवगर्जना का मंचन 5, 6 और 7 जनवरी 2023 को कोल्हापुर के गांधी मैदान में किया जाएगा. यहां प्राथमिकता के आधार पर लगभग आठ से दस हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस भव्य नाटक के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों सहित गैर सरकारी सदस्यों की एक समिति बनाई है. नाकट के लिए प्रवेश नि:शुल्क है.
.
Tags: Chatrapati Shivaji
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 10:53 IST