रिपोर्टर – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी ) विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प नए भारत का सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत में आज यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और उप जिलाधिकारी बाजपुर राकेश चंद तिवारी ने जनमानस की समस्याओं को सुना और वहां पर समाधान करवाया इस दौरान राशन कार्ड एवं पेंशन, बैंक से संबंधित लोन की समस्याओं को लोगों ने रखा समस्त विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य बाल विकास महिला, स्वयं सहायता समूह , उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, खाद्यान्न विभाग ऐसे दर्जनों विभागों ने अपनी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में रखा। वही 3 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया वही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रतियोगिता में तिने लोगो ने प्रतिभाग किया जिन्हें मंच से सम्मानित किया गया। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अंतोदय से भारत उदय किया है पूरे विश्व में आज नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना हो रही है। नरेंद्र मोदी बिना रुके बिना थके 24 घंटे में से 18 घंटे जनता के लिए काम कर रहे हैं। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत ही संवेदनशील है जिन्होंने अभी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया यह गरीबों की मजदूरों की सरकार है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, राधा मौर्य, गुरमुख सिंह, सरताज आलम, किरन मोर्य, ऋतू अग्रवाल सहित सैकड़ो लोग मोजूद रहे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने नगर की समस्यों को लेकर उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन –
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी को व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया की नगर की जनता को नए व् पुराने आधार कार्ड के दर-दर भटकना पड़ रहा है व् उन्होंने कहा की नगरवासियों को अपने मकानों का कोई बैध मालिकाना हक प्राप्त नही है नगर पंचायत में हाउस टैक्स ही जमा होता हे इसी कारण नगर के लोग अधिकतर सुविधाओ से बंचित रह जाते है। उन्होंने नए व् पुराने आधार कार्ड व मालिकाना हक दिए जाने की मांग की है।
पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा ने नगर की समस्या से उपजिलाधिकारी को कराया अवगत-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी को धर्मेन्द्र सैनी, पूर्व मंडल महामंत्री ने बताया कि नगर मै जल संस्थान की पानी की टंकी की बिधुत सप्लाई फौजी कालोनी से है फौजी कालोनी में विधुत सप्लाई ठप हो जाने पर कई-कई दिन नगर की जनता को पानी के लिए तरसना पड़ता है उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि टंकी का विधुत कनेक्शन पिपलिया से किया जाये।