संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) रामराज रोड स्थित एक दुकान के समीप बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। जिसमें व्यापारियों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण का पुण्य लाभ उठाया। सभासद जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। कि देश खुशहाल रहे तथा देश को आगे ले जाने का कार्य सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और बसंत पंचमी पर लोग अपने घरों में पूजा पाठ करते हैं। बसंत पंचमी पर चारों ओर हरियाली छा जाती हैं। इसी से प्रेरित होकर व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर पीले रंग की खिचडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर,सर्वजीत सिंह, मनमोहन सिंह, दिनेश गर्ग, बलवीर सिंह, प्रदीप सिंह, राजू गोयल, आदि मौजूद थे।
Post Views: 19