संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बुधवार को धन-धन बाबा कुंदन सिंह जी की याद में तीन दिवसीय सालाना बरसी समागम संपन्न हुआ। बाजपुर गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह की अगुवाई में हुए धार्मिक समागम में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बाबा बंता सिंह ने कहा कि संत महापुरुष समाज को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने आते हैं। बाबा कुंदन सिंह जी का जीवन चरित्र भी आम जन मानस को सामाजिक कुरीतियों से बचने व गुरु ग्रंथ साहिब की शरण में रहने की प्रेरणा देता है। बाबा अमरजीत सिंह जी ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि बाबा कुंदन सिंह जी के प्रयास से भारत ही नहीं विदेश में भी गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा पर चलने की प्रेरणा देने वाले बहुत से प्रयास किए गए हैं। समागम में पंथप्रसिद्ध कविषर जत्था दिलजीत सिंह खालसा, बाबा मंजीत सिंह सिंघड़ा करनाल वाले,भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी नानकसर, कीर्तन जत्था बीबी कमलजीत कौर सहित अन्य पंथ प्रसिद्ध जत्थों ने कथा कीर्तनकर बाबा कुंदन सिंह जी की महिमा का गुणगान किया। समागम का संचालन भाई त्रिलोक सिंह व हरपाल सिंह खालसा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बाबा करनैल सिंह हजीरा, जत्थेदार जयमल सिंह तरना दल,बाबा पाल सिंह नानकमत्ता साहिब, परमजीत सिंह एल,जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह,मोहन सिंह, सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, अनमोल सिंह, हरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
धन बाबा कुंदन सिंह जी रक्तदान शिविर का आयोजन।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में आयोजित धार्मिक समागम में बाबा कुंदन सिंह जी यादगार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह व बाबा अमरजीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। समाज सेवक संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर की टीम द्वारा रक्तदान कराया गया। शिविर में 37 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालों को किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, दर्शन गोयल, बलविंदर सिंह,तिरलोक सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
51 लोगों ने किया अमृत पान
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में आयोजित धार्मिक समागम में अमृत पान कराया गया। गुरु साहिब के पंच प्यारों द्वारा गुरबाणी सिमरन कर विधि विधान के साथ 51 लोगों को अमृत पान कराया गया व सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संकल्प कराया गया।
सुंदर दस्तार व दुमाला मुकाबला 22 को।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को गुरुद्वारा नानकसर में सुंदर दस्तार व दुमाला मुकाबला होगा। जिसमें क्षेत्र के नौजवान युवक व युवतियां दास्तार मुकाबले में प्रतिभाग करेंगे मुकाबला पांच ग्रुपों में होगा। प्रथम ग्रुप में महिला, द्वितीय ग्रुप में युवक, तृतीय ग्रुप ओपन व चतुर्थ ग्रुप में 5 से 15 वर्ष की आयु रखी गई है। विजेताओं को 5100,3100 और ₹2100 की इनाम राशि भी दी जाएगी।