संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) शनिवार की देर रात को ग्राम राम जीवनपुर में अज्ञात चोरों ने चार घरों में घुसकर कीमती सामान के साथ नगदी पर हाथ साफ़ किया। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
ग्राम रामजीवनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए बेल पड़ाव में काम कर रहा था और रामजीवनपुर के घर में ताला लगा हुआ था। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने धर्मेंद्र कुमार के घर की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुई देखी और धर्मेंद्र को सूचना दी मौके पर आकर धर्मेंद्र ने देखा कि घर में रखी अलमारी और संदूक का ताला टूटा हुआ था और घर में रखी लगभग 70 हजार की नगदी और जेवर गायब थे। धर्मेंद्र ने नगदी सहित जेवर की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार बताई है । वही रामचंद्र ने बताया कि पूरा परिवार मजदूरी करके एक गुल्लक में पैसा इकट्ठा किया करते थे जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए होगा चोरों ने गुल्लक तोड़कर रूपये ले गए और पेंट की जेब में रखे 8200 रूपये भी ले गए।
वही केवल सिंह और धर्म सिंह ने बताया की हम सभी घर की छत पर सो रहे थे मौका देख कर चोर घर में घुसकर पांच-पांच हजार रूपये नगदी और सोने व चांदी का सामना चुरा ले गए। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
वहीं आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है तो वही चोरों ने एक रात में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।